रुद्र ग्लोबल इंफ्रा 190 करोड़ रुपये के निवेश से 30 मेगावाट का सौर संयंत्र करेगी स्थापित

img

इस्पात विनिर्माता कंपनी रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स गुजरात में 30 मेगावाट की कैप्टिव सौर परियोजना स्थापित करने के लिए करीब 190 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी बयान के अनुसार, सौर संयंत्र का परिचालन जनवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा। इसमें कहा गया, ‘‘ परियोजना के पहले चरण में 190 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा, जिसमें से 80 प्रतिशत वित्त पोषण पांच साल की अवधि में वित्तीय संस्थानों के जरिये सुरक्षित किया जाएगा। शेष 20 प्रतिशत कंपनी द्वारा निवेश किया जाएगा।’’  कंपनी के प्रबंध निदेशक साहिल गुप्ता ने कहा, ‘‘ सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके, हमारा लक्ष्य अपनी परिचालन लागतों को महत्वपूर्ण रूप से कम करना, अपने पर्यावरणीय विस्तार को बढ़ाना और अपनी अंतिम पंक्ति को मजबूत करना है।’’ रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स लिमिटेड का पहले नाम एमडीआईसीएल था। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement