टाटा मोटर्स जल्द लॉन्च कर रही है Altroz Racer
आने वाले महीने में टाटा मोटर्स, Altroz Racer लाने वाली है, जो भारतीय हैचबैक बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है! ये पहले से ही पॉपुलर Altroz हैचबैक का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है, जिसमें दमदार इंजन और ढेर सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाली ही दमदार 1.2 लीटर की तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगी । यह इंजन 118.36bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क बनाता है, जो रेगुलर अल्ट्रोज iTurbo से काफी ज्यादा है । इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा ।
अगर इसके दिखने की बात करें तो इसमें दो रंग की पेंट जॉब, रेसिंग वाली धारियां और "रेसर" की बैज इसे खास बनाती हैं। साथ ही जाली (ग्रिल) का नया डिजाइन और आकर्षक अलॉय व्हील इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। अंदर की तरफ प्रीमियम लेदर जैसा कपड़ा (लेदरेट) होगा, जिस पर विपरीत रंग की सिलाई और डैशबोर्ड पर चटख रंगों का इस्तेमाल किया गया होगा।अल्ट्रोज रेसर नई टेक्नॉलॉजी से भरपूर होगी!
अगर इसके दिखने की बात करें तो इसमें दो रंग की पेंट जॉब, रेसिंग वाली धारियां और "रेसर" की बैज इसे खास बनाती हैं। साथ ही जाली (ग्रिल) का नया डिजाइन और आकर्षक अलॉय व्हील इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। अंदर की तरफ प्रीमियम लेदर जैसा कपड़ा (लेदरेट) होगा, जिस पर विपरीत रंग की सिलाई और डैशबोर्ड पर चटख रंगों का इस्तेमाल किया गया होगा।अल्ट्रोज रेसर नई टेक्नॉलॉजी से भरपूर होगी! Altroz Racer कंपनी की टॉप मॉडल वाली कारों जैसी होगी, इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है। ये कार Hyundai i20 N Line को टक्कर देगी। साथ ही Maruti Fronx और Toyota Taisor के टर्बो पेट्रोल वाले मॉडल को भी चुनौती देगी।
आपको बता दें कि जिन्हें टाटा की गाड़ियां पसंद हैं उनके लिए खुशखबरी है! कंपनी अभी Nexon EV पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। साथ ही 2023 वाले Harrier और Safari मॉडल पर भी 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। टाटा मोटर्स हमेशा नई टेक्नॉलॉजी लाने में आगे रहती है और ऐसी गाड़ियां बनाने में विश्वास रखती है जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ दमदार और सुरक्षित भी हों। Altroz Racer की लॉन्चिंग का ऐलान इसी बात का सबूत है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...