नई Electric Bike लॉन्च

img

Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक है और इसकी अच्छी संख्या में बिक्री हो रही है। अब कंपनी ने इसी मोटरसाइकिल का एक नया वेरिएंट बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में चलिए ओबेन इलेक्ट्रिक द्वारा लॉन्च की गई नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में डिटेल जानते है। ओबेन ने बिल्कुल नई Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह कई वेरिएंट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जिनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये से लेकर 109,999 रुपये के बीच है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 2,999 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

नई इलेक्ट्रिक बाइक का 2.6 kWh बैटरी से चलने वाला मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने करने में 45 मिनट लगता हैं। वहीं इस बाइक में 3.4 KWh बैटरी पैक का विकल्प मिलता है और यह फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक चल सकता है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 1.30 घंटे का वक्त लगता है।  साथ ही, इस बाइक में आपको 4.4 kWh का बैटरी पैक भी मिलता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 175 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।नई ओबेन Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक में 'IP67' प्रमाणित बैटरी पैक विकल्प शामिल है। यह 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

अगर इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड LED हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसे ओबेन के सिग्नेचर नियो-क्लासिक एस्थेटिक के साथ डिजाइन किया गया। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइव मोड इको, सिटी और हैवॉक का विकल्प मिलता है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement