मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार

img

भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौंकिन लोगों के लिए एक खुशखबरी है। मर्सिडीज ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार नई फेसलिफ्टेड EQA को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इसे सबसे पहले कॉन्सेप्ट EQA के रूप में 2017 में दिखाया गया था। इसके बाद प्रोडक्शन मॉडल EQA क्रॉसओवर 2021 में लॉन्च हुआ था। वहीं लेटेस्ट फेसलिफ्टेड वर्जन को पिछले साल अगस्त 2023 में EQB के साथ लाया गया था। अब लेटेस्ट फेसलिफ्टेड EQA को यूरोप में लॉन्च करने के करीब एक साल बाद भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में चलिए नई फेसलिफ्टेड EQA 250+ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसकी शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एसयूवी पहले से बिक रही GLA का इलेक्ट्रिक वर्जन है और इसे सिर्फ एक टॉप मॉडल EQA 250+ वेरिएंट में ही पेश किया गया है। मर्सिडीज-बेंज की नई EQA में आगे और पीछे LED लाइट बार देखने को मिलती हैं। साथ ही इसमें नई ग्रिल है जिस पर तीन-अंकों वाला स्टार पैटर्न है। साथ ही इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील और चारों ओर फैलने वाली LED टेललाइट्स भी हैं।

इसे 7 रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिनमें पोलर व्हाइट हाई-टेक सिल्वर, कॉसम ब्लैक, माउंटेन ग्रे, स्पेक्ट्रल ब्लू, पेटागोनिया रेड और माउंटेन ग्रे मैग्नो रंग शामिल हैं। मर्सिडीज EQA इलेक्ट्रिक कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 360 डिग्री कैमरा, गाड़ी चलाते समय जरूरी जानकारी दिखाने वाली विंडस्क्रीन डिस्प्ले (HUD), हाथ के इशारों से कंट्रोल करने की सुविधा सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, फीचर्स की बात करें तो इसमें आगे और पीछे अलग-अलग एसी सेट करने के लिए डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, बिजली से खुलने और बंद होने वाला बूट, चार ड्राइव मोड्स, पैनोरमिक सनरूफ, दो 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन, 7 एयरबैग्स शामिल हैं।

यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर फ्रंट-एक्सल-माउंटेड मोटर द्वारा संचालित है, जो 188bhp और 385Nm का टॉर्क पैदा करता है। EQA की इलेक्ट्रिक मोटर इसे 8.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने और 160 किमी/घंटा की अधिकतम रफ़्तार तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। मोटर 70.5kWh बैटरी पैक से ऊर्जा प्राप्त करती है, जो एक बार चार्ज करने पर 560 किमी (WLTP) की रेंज प्रदान करती है। 100kW पर तेज़ DC चार्जिंग से बैटरी को केवल 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक रिचार्ज किया जा सकता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement