MG Windsor EV मात्र 9.99 लाख रुपये में लॉन्च

img

JSW MG Motor India ने घरेलू बाजार में windsor EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी मिलेगी। इसके साथ ही ये 1 साल तक फ्री चार्ज हो सकेगी! एमजी विंडसर ईवी में क्रॉसओवर बॉडी स्टाइल है और यह मिनिमलिस्ट डिजाइन के साथ आती है। आगे और पीछे की ओर दी गई कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लाइट्स, इसके मॉडर्न लुक को प्रदर्शित करती हैं। इसकी हेडलाइट्स को बंपर में रखा गया है।

साइड की बात करें, तो इसमें 18-इंच के बड़े एयरोडायनामिक स्टाइल वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं, चार्जिंग फ्लैप को फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर रखा गया है। फ्लश-टाइप डोर हैंडल इसे मॉडर्न लुक देते हैं। इसे स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और फिरोजा ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। एमजी विंडसर ईवी के अंदर ऑल-ब्लैक केबिन थीम है, जिसमें डैशबोर्ड पर बुडेन ट्रिम दी गई है। वहीं, केबिन के चारों ओर ब्रॉन्ज एक्सेंट मिलता है। इसकी ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आती हैं और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी लेदरेट है। इसकी रियर सीट्स 135-डिग्री तक झुक सकती हैं।

इसमें 15.6 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसे 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) दिए गए हैं। MG ने अपनी इस Electric MUV में 38 kWh का बैटरी पैक दिया है। सिंगल चार्ज पर ये 331 KM की क्लेम्ड रेंज प्रदान करेगी। इसकी मोटर 136 पीएस की शक्ति और 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगी।

इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगी और डिलीवरी 12 अक्टूबर यानी दशहरा से शुरू की जाएगी। टेस्ट ड्राइव भी जल्द शुरू होने वाली है। हालांकि, कुछ डीलरशिप ने अनॉफिशियल बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। विंडसर ईवी के लॉन्च के साथ ही एमजी ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (BAAS) ऑनरशिप रेंटल प्रोग्राम भी पेश किया है। इसके जरिए कंपनी की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ज्यादा सुलभ हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक विंडसर ईवी 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से रेंट पर उपलब्ध होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement