Tata Nexon CNG: कम खर्च, ज्यादा माइलेज, 2024 में होगा लॉन्च
भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना चुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन अब और भी आकर्षक बनने जा रही है, क्योंकि इसमें जल्द ही एक नया और दिलचस्प वेरिएंट शामिल होने वाला है। अपनी मजबूत बनावट और किफायती इंजन विकल्पों के लिए जानी जाने वाली नेक्सन अभी सिर्फ पेट्रोल और डीजल मॉडल में आती है। लेकिन अब टाटा मोटर्स जल्द ही नेक्सन का सीएनजी वेरिएंट लाने जा रही है, उम्मीद है कि ये 2024 के अंत तक सड़कों पर दौड़ने लगेगी।
भारतीय सड़कों पर टाटा नेक्सन सीएनजी का कड़ा परीक्षण किया जा रहा है। यह टेस्टिंग का एक जरूरी हिस्सा है ताकि यह गाड़ी भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरे । आपको यहां आने वाली सीएनजी नेक्सन के कुछ फीचर्स बता रहे हैं। नेक्सॉन सीएनजी वेरिएंट 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो गाड़ी की परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जानी जाती है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क देता है,लेकिन सीएनजी में चलने पर इन आंकड़ों में थोड़ी कमी आने की संभावना है।
जानकारों का कहना है कि सीएनजी मोड में पावर आउटपुट 100 bhp और 150 Nm के आसपास रहने का अनुमान है, जो कि थोड़ी कमी के बावजूद गाड़ी के माइलेज और परफॉर्मेंस को प्रभावित नहीं करेगा। शुरूआत में टाटा नेक्सन सीएनजी गाड़ी को सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाने की योजना बना रही है। हालांकि, कुछ समय बाद इसे 6-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट के साथ भी पेश किया जा सकता है।
इस तरह देखा जाएं तो कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय ग्राहकों की हर तरह की गाड़ी चलाने की आदत को ध्यान में रखते हुए गाड़ी के दो ऑप्शन पेश कर सकती है। टाटा नेक्सन भारत की कॉम्पैक्ट एसयूवी (4 मीटर से कम) श्रेणी में पहले से ही काफी लोकप्रिय है। इसकी एक वजह इसका दमदार इंजन है जो पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में आता है। अब जल्द ही इसमें सीएनजी का विकल्प भी आने वाला है जिससे ये और भी किफायती और पर्यावरण के अनुकूल गाड़ी बन जाएगी। सीएनजी विकल्प के आने से भारतीय ड्राइवरों के लिए नेक्सन और भी बेहतरीन चुनाव साबित होगा। सीएनजी क्षेत्र में टाटा की एंट्री से मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों के साथ मुकाबला और तेज होने की उम्मीद है, जो पहले से ही सीएनजी वेरिएंट पेश करती हैं।
Similar Post
-
MG Windsor EV मात्र 9.99 लाख रुपये में लॉन्च
JSW MG Motor India ने घरेलू बाजार में windsor EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुर ...
-
Ola Electric ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अपनी पहली इले ...
-
मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार
भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौंकिन लोगों के लिए एक खुशख ...