एयरटेल पेमेंट्स बैंक का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़ा

img

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि अन्य डिजिटल पेशकश के साथ डिजिटल बचत बैंक खातों में बढ़त के बीच जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये हो गया।  एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि पहली बार उसका तिमाही राजस्व बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य अवधि में भुगतान बैंक का शुद्ध लाभ 7.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।

बीती तिमाही में लेनदेन करने वाले मासिक उपयोगकर्ता (एमटीयू) 8.8 करोड़ से अधिक हो गए। इससे ग्राहक जमा सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 2,943 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का वार्षिक सकल उत्पाद मूल्य (जीएमवी) 340 अरब रुपये से अधिक है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘भारत के लिए अपने प्रमुख सुरक्षित दैनिक लेनदेन खाते की मजबूत वृद्धि और सभी व्यवसायों में डिजिटल भुगतान में उछाल के कारण बीती तिमाही में वृद्धि हुई है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement