सेंसेक्स 1,053 अंक टूटकर 71,000 अंक से नीचे फिसला

img

स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,053 अंक लुढ़क कर 71,000 अंक के नीचे आ गया। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के साथ वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में बिकवाली से बाजार नीचे आया। कारोबारियों के अनुसार, कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने को लेकर चिंता के बीच बिकवाली दबाव देखने को मिला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 450 अंक की बढ़त के साथ खुला। लेकिन बाद में यह 1,053.10 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 70,234.55 अंक तक आया, जबकि ऊंचे में 72,039.20 अंक तक गया। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53 प्रतिशत लुढ़क कर 21,241.65 अंक पर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अच्छी शुरुआत के बावजूद बाजार में अचानक से गिरावट शुरू हुई और यह अंत में नुकसान में रहा। इसका मुख्य कारण सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले खासकर वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उच्च मूल्यांकन और कंपनियों के अबतक मिले-जुले वित्तीय परिणाम के साथ पश्चिम एशिया और लाल सागर में तनाव बढ़ने से निवेशकों ने हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली को तरजीह दी। कंपनियों के तिमाही परिणाम आने के साथ आने वाले दिनों में बाजार में शेयर केंद्रित गतिविधियां देखने को मिल सकती है।’’

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 6.13 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा एसबीआई (3.99 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.82 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.41 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (3.23 प्रतिशत) में अच्छी-खासी गिरावट रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड बढ़त में रहे। इनमें 3.67 प्रतिशत तक की तेजी रही। टीसीएस और बजाज फिनसर्व भी लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में रहे। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. का शेयर मंगलवार को लगभग 33 प्रतिशत लुढ़क गया। सोनी के प्रस्तावित विलय समझौता समाप्त करने की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है।

इस बीच, निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘फिच के बयान से वैश्विक धारणा सतर्क हुई है। उसने कहा है कि लाल सगर में संकट बढ़ने से दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। साथ ही समस्या लंबे समय तक बने रहने से भारत के आर्थिक अनुमान को लेकर काफी जोखिम है।’’ एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे। जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। घरेलू शेयर बाजार 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण बंद थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई में शनिवार को सामान्य कारोबार हुआ था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने शनिवार को 545.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स शनिवार को 259.58 अंक और निफ्टी 50.60 अंक टूटा था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement