टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने पात्र संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी कर जुटाए करीब 700 करोड़ रुपये

img

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने पात्र संस्थागत खरीदारों को नए शेयर जारी कर 699.9 करोड़ रुपये जुटाए हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) को पहले टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी का निर्गम सात दिसंबर को खुला और मंगलवार को बंद हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि योग्य संस्थान नियोजन (क्यूआईपी) समिति ने आज हुई अपनी बैठक में पात्र योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 933 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर 75,02,679 इक्विटी शेयर के निर्गम तथा आवंटन को मंजूरी दे दी…जो कुल मिलाकर 69,999.99 लाख रुपये के हैं।’’ कोलकाता स्थित कंपनी एक प्रमुख रेलवे ‘रोलिंग स्टॉक’ निर्माता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement