स्किपर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना होकर 19.7 करोड़ रुपये

img

स्किपर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना होकर 19.7 करोड़ रुपये रहा। कोलकाता स्थित पावर टीएंडडी, दूरसंचार और रेलवे संरचना निर्माता का पिछले साल समान अवधि में शुद्ध मुनाफा तीन करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 67 प्रतिशत बढ़कर 772 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 462 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक शरण बंसल ने कहा, ‘‘ हम भारत में वर्ष 2030 तक एक मजबूत ‘पाइपलाइन’ की उम्मीद कर रहे हैं, जो महत्वाकांक्षी 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण योजना से उत्पन्न होती है। यह विस्तार न केवल नवीकरणीय ऊर्जा में एक बड़ी छलांग का प्रतीक है, बल्कि स्किपर के लिए कई अन्य व्यावसायिक अवसरों के द्वार भी खोलता है। ’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement