रुपया तीन पैसे टूटकर 83.23 प्रति डॉलर पर

img

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.23 (अस्थायी) प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। विदेशी कोषों की सतत निकासी का असर रुपये पर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की मजबूती ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.22 के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.27 से 83.19 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में 83.23 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट है।

इस सप्ताह के अंत में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार भागीदारों के सतर्क रहने की संभावना है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक बुधवार को शुरू हो गई। गवर्नर शक्तिकान्त दास छह अक्टूबर यानी शुक्रवार को बैठक के नतीजों की घोषणा करेंगें। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.20 पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.77 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,034.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement