पावरग्रिड बॉन्ड के जरिये जुटाएगी 2,250 करोड़ रुपये

img

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए बॉन्ड जारी कर 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बॉन्ड पर गठित निदेशकों की समिति ने 25 सितंबर को हुई बैठक में दूसरी किस्त में वित्त वर्ष 2023-24 में 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बॉन्ड के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके अलावा अगले 10 साल में चार परिचालन एसपीवी (विशेष उद्देश्य से गठित इकाइयों) की नकदी जरूरतों के लिए भी इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। पावरग्रिड बॉन्ड- 74वां निर्गम 2023-24 का आधार निर्गम आकार 500 करोड़ रुपये का है और 1,750 करोड़ रुपये का अलग से ग्रीन शू विकल्प रखा गया है। इस बॉन्ड को 10 समान किस्तों में भुनाया जा सकता है और इस पर सालाना आधार पर ब्याज दिया जाएगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement