मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 इकाइयों की रिकॉर्ड मासिक बिक्री दर्ज की

img

वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहन बेचे। यह किसी एक महीने में अबतक की सर्वाधिक बिक्री है। कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को अगस्त में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक इकाइयां भेजीं। अगस्त 2022 में उसने 1,65,173 इकाइयां भेजी थीं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,56,114 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 1,34,166 इकाई थी।

अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 12,209 इकाई रही, जो अगस्त 2022 में 22,162 इकाई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कार की 72,451 इकाइयां बेची गईं, जो अगस्त 2022 में 71,557 इकाई थी। ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहु-उपयोगी वाहनों की अगस्त में 58,746 इकाई बिकी, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 इकाई थी। एमएसआईएल ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 24,614 इकाई रहा, जो पिछले वर्ष समान माह में 21,481 इकाई था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement