मेघालय में अवैध रूप से निर्मित छह मकान ढहाए गए
शिलांग, बुधवार, 30 जुलाई 2025। मेघालय में अवैध रूप से निर्मित छह मकानों को गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) ने ध्वस्त कर दिया। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि असम से लगती मेघालय की सीमा पर मंगलवार को इस अतिक्रमण के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीएचएडीसी के उप मुख्य कार्यकारी सदस्य निकमन च. मारक ने बताया कि परिषद ने यहां बसने वाले लोगों को पहले नोटिस जारी किया था लेकिन वे संपत्ति के दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहे।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वे भूमि पर अपने अधिकार को साबित करने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और समय सीमा के बाद भी उन्होंने क्षेत्र पर कब्जा बनाए रखा इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी।’’ मारक ने बताया कि असम मूल के लोगों द्वारा परिषद की भूमि पर बार-बार अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘परिषद अब अवैध अतिक्रमण की पहचान करने तथा ऐसी गतिविधियों को रोकने के मकसद से नोकमा और रंगबाह श्नोंग सहित स्थानीय प्रमुखों के साथ मिलकर काम कर रही है।’’
Similar Post
-
दिल्ली धमाके के मद्देनजर पूरे ओडिशा में सुरक्षा कड़ी की गई
भुवनेश्वर, मंगलवार, 11 नवंबर 2025। दिल्ली में सोमवार को हुए बम ध ...
-
राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में महाराष्ट्र को सर्वोच्च सम्मान मिला
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 नवंबर 2025। महाराष्ट्र को 2024 के लिए छठे रा ...
-
दिल्ली विस्फोट: प्रियंक खरगे ने अमित शाह को ‘सबसे अक्षम गृह मंत्री’ बताया
बेंगलुरु, मंगलवार, 11 नवंबर 2025। कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरग ...
