महाराष्ट्र: विधानमंडल के विपक्षी सदस्यों का शिवसेना विधायक के खिलाफ कमर पर तौलिया लपेटकर प्रदर्शन

img

मुंबई, बुधवार, 16 जुलाई 2025। विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के विधानमंडल सदस्यों ने विधायकों की कैंटीन के कर्मचारी पर हमला करने के लिए शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ बुधवार को विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया। बनियान पहने और कमर पर तौलिया लपेटे विधानमंडल सदस्यों ने सत्तारूढ़ गठबंधन के "गुंडा राज" के खिलाफ नारे लगाए।

राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने संवाददाताओं से कहा, "विधायकों की कैंटीन में गायकवाड़ द्वारा किया गया हमला दर्शाता है कि सरकार भी ऐसे तत्वों का समर्थन कर रही है।" कैंटीन में 'बासी' खाना परोसे जाने पर एक कर्मचारी को थप्पड़ और मुक्के मारने का गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आने के बाद सरकार और विपक्ष दोनों ने उनकी आलोचना की है। वीडियो में बनियान पहने और कमर पर तौलिया लपेटे गायकवाड़, कैंटीन ठेकेदार को थप्पड़ व मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधान परिषद सदस्य जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि उन्होंने जनता को सत्तासीन लोगों की “वास्तविकता” दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "उन्होंने (गायकवाड़) एक कैंटीन कर्मचारी की पिटाई की थी तब इसी तरह के कपड़े वह पहने हुए थे। इसलिए, हमने भी इसी तरह के कपड़े पहने हैं ताकि दिखाया जा सके कि नेतृत्व का स्तर कितना गिर गया है।" विपक्ष ने मांग की है कि गायकवाड़ को विधानसभा से निलंबित करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement