कांग्रेस ने बिट्टू और भाजपा-शिवसेना के तीन अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की

img

नई दिल्ली, बुधवार, 18 सितम्बर 2024। कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान और ‘जान से मारने की धमकी देने’’ देने के लिए बुधवार को यहां केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां तुगलक रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने बिट्टू, भाजपा नेता तरविंदर मारवाह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह तथा शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353, 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

शिकायत दर्ज कराने के बाद माकन ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी को जान से करने की धमकी दी जा रही है क्योंकि वह दलित, जनजाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा गरीबों के हित में और संविधान बचाने की बात करते हैं। उनका कहना था, ‘‘भाजपा के नेता (मारवाह) ने राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि राहुल जी, संभल जाओ.. नहीं तो आपका भी वही हाल होगा, जो आपकी दादी का हुआ था। हम सब जानते हैं कि इंदिरा गांधी जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) और राजीव गांधी जी(भूतपूर्व प्रधानमंत्री) ने देश के लिए शहादत दी है। उसके बाद भी राहुल जी को इस तरह की धमकी दी जा रही है।’’

माकन ने कहा कि भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती। उनके मुताबिक, किसी एक नेता ने नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें की हैं, लेकिन भाजपा ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आज हमने चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’’ माकन ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों के संबंध में की गयी टिप्पणी को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की थी और उन्हें ‘‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी’’ बताया था। मारवाह ने कहा था कि राहुल गांधी का वही हश्र होगा जो उनकी दादी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) का हुआ था। भाजपा नेता रघुराज सिंह और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने भी राहुल गांधी के बारे में विवादास्पद बयान दिए थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement