10 पुलों और आरओबी के निर्माण हेतु 243.40 करोड़ रुपए स्वीकृत

img

जयपुर, सोमवार, 27 मार्च 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न पुलों एवं आरओबी के निर्माण के लिए 243.40 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रस्ताव के अनुसार, जोधपुर के लोहावट में जोधपुर से फलौदी स्टेट हाइवे-61 पर जम्भेश्वर नगर में स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी, करौली के सपोटरा में भूरी पहाड़ी एवं हाड़ौती के मध्य स्टेट हाइवे-122 बनास नदी पर उच्च स्तरीय पुल, अजमेर के किशनगढ़ में गुन्दोलाव झील पर, बांसवाड़ा में अबापुरा से झरनिया बोरिया पालसवानी सड़क पर, धौलपुर में सरमथुरा रोड नाले पर नगला दरवेस से बलभद्र का पुरा व नयाबास बसेड़ी ब्रजफल का पुरा पर, धौलपुर के मालौनीखुर्द में पार्वती नदी पर, धौलपुर के सखवारा में पार्वती नदी पर, जालोर के आहोर में भूती-रोडला पर, प्रतापगढ़ के धरियावद में करमोही नदी पर, उदयपुर के सलूम्बर में लालावतों की गुढ़ा सड़क झामरी नदी पर पुल निर्माण सहित कुल 10 निर्माण कार्य किए जाएंगे। 

गहलोत के इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न नदियों पर पुल निर्माण कार्य होने से आवागमन में सुगमता होगी तथा रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश के गांवों में सड़क यातायात के सुदृढ़ीकरण के लिए नवीन पुलों एवं आरओबी के निर्माण की घोषणा की थी।

 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement