राजनाथ ने वियतनाम के रक्षाा मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक

हनोई, बुधवार, 08 जून 2022। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग के साथ यहां द्विपक्षीय बैठक की। श्री सिंह जनरल फान वान जियांग के निमंत्रण पर आठ से 10 जून तक तीन दिवसीय वियतनाम दौरे पर हैं। बैठक के दौरान इन मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा की और इन्हें और मजबूत करने के लिए नयी संभावनाओं की तलाश पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इससे पहले श्री सिंह को वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मुख्यालय मंत्रालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सिंह ने वियतनाम के दिवंगत राष्ट्रपति हो ची मिन्ह की समाधि और वियतनाम के युद्ध नायकों और शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया। दक्षिण चीन सागर में चीन के जहाजों के तेल रिंग की तरफ बढ़ने की खबरों के बीच श्री सिंह वियतनाम को एक दर्जन तेज गति से चलने वाली सुरक्षा नौकायें भी सौंपेंगे। इन नौकाओं के निर्माण के लिए भारत ने वियतनाम को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण उपलब्ध कराया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना वियतनाम के साथ बढ़ते रक्षा उद्योग सहयोग के लिहाज से महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मानिर्भर भारत और मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। श्री सिंह का वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन से भी मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...