इस तरह से करें दांतों का पीलापन दूर
चेहरा खूबसूरत हो तो अच्छा लगता है लेकिन अगर आपकी मुस्कान ही अच्छी नहीं हो तो ये आपकी खूबसूरती को ख़राब कर सकता है. खुलकर मुस्कुराने के लिए ये बहुत जरूरी है कि आपके दांत सफेद हों. पीले दांत आपका ओवरऑल लुक बिगाड़ सकते हैं. दांतों का पीला होना कई बार आपको शर्मिंदा कर देता है. इनके पीलेपन के पीछे कई वजह होती हैं. तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, चाय-कॉफी का सेवन के अलावा अच्छी तरह से ब्रश न करना और पानी में फ्लोराइड का होना ऐसी कई कारण हैं, जो इस परेशानी का कारण देती है.
इन दिनों मार्केट में बहुत सारे Teeth Whitening टूथपेस्ट या फिर उससे मिलते जुलते तमाम Tooth Whitener प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन वह कहीं ना कहीं आपके दांतों को सफेद करने के साथ-साथ थोड़ा-बहुत साइड इफेक्ट भी करते हैं. तो अगर आपके भी दांत पीले हो रहे हैं तो घरेलु तरीके अपना कर उन्हें दूर कर लें.
सामग्री
- खाने का सोडा
- नींबू
- रूई
विधि
- अपने दांतों को रूई से साफ कर लें, ताकि लार व थूक साफ हो जाए.
- खाने के सोडे में आधा नींबू निचोड़ लें.
- इसका अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को रूई की सहायता से सारे दांतों में लगाएं और एक मिनट तक छोड़ दीजिए.
- पानी से कुल्ला कर लें. दांत चमक जाएं.
Similar Post
-
नींद की कमी से बढ़ता है बीमारियों का जोखिम, इन उपायों से पाएं राहत
अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए केवल संतुलित आहार बनाए रखना ही ...
-
थायराइड से राहत पाने के लिए ये घरेलू उपाय है काफी कारगर
थायराइड होने पर जरूरी एहतियात बरतना काफी आवश्यक है. आजकल बहुत सारे ...
-
डायबिटीज के कारण पैरों में रहती है सूजन तो ऐसे पाएं छुटकारा
डायबिटीज एक क्रॉनिक बीमारी है जो पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है, औ ...