कोरोनाकाल में बंद हुई बसों को गुणावगुण के आधार पर दुबारा संचालन के होंगे प्रयास- ओला

जयपुर, सोमवार, 21 मार्च 2022। परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र ओला ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि कोरोनाकाल में बंद हुई बसों को अब सामान्य स्थिति होने पर परीक्षण कराकर गुणावगुण के आधार पर दुबारा संचालन शुरु करने के प्रयास किये जायेेंगे। ओला ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया किविधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ की ग्राम पंचायत फूटोलाव में पूर्व में बस सेवा में प्रतियात्री 17 से 19 रुपए आय होती थी जबकि यात्री भार 42 से 45 प्रतिशत तक था और यह बस घाटे में चल रही थी। उन्होंने कहा कि इस कारण ही वहां बसों का संचालन बंद कर दिया गया।
इससे पहले श्री ओला ने विधायक श्री गोपाल लाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया किविधान सभा क्षेत्र जमवारामगढ में वर्तमान में 6 अधिसूचित मार्गों पर निजी बसों को 50 अनुज्ञा पत्र जारी है। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।उन्होंने वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ में निगम द्वारा संचालित बस सेवाओं का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।
ओला ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा निगम के उपलब्ध संसाधनों एवं संचालित मार्ग से प्राप्त होने वाली आय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में जन सामान्य को बेहतर यात्री परिवहन सुविधाएं प्रदान करने हेतु वाहन संचालन किया जाता है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ के राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा से जुडे हुए ग्राम पंचायत मुख्यालयों की सूची तथा निगम की बस सेवा से वंचित ग्राम पंचायत मुख्यालयों की सूची का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने निजी परिवहन सेवा से जुडी और वंचित ग्राम पंचायतों की सूची का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।
परिवहन राज्य मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ में बन्द की गई निगम बसों का कारण सहित विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ की ग्राम पंचायत फूटोलाव में पूर्व में संचालित निगम वाहन का संचालन कम आय एवं यात्रीभार के कारण बंद किया गया था तथा निगम के सीमित संसाधनों के कारण पूर्व में संचालित बस सेवा को पुनः प्रारंभ किए जाने का फिलहाल विचार नहीं है।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...