राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए भूमि आंवटित, भवन निर्माण की कार्यवाही होगी शीघ्र- राजस्व मंत्री

जयपुर, मंगलवार, 08 मार्च 2022। राजस्व मंत्री रामलाल जाट मंगलवार को विधान सभा में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से कहा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा तखतगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय 9 जून 2021 को स्वीकृत किया गया है। जिसमें स्नातक स्तर पर अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, हिंदी साहित्य, इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय संचालित है तथा इस महाविद्यालय में 124 विद्यार्थी अध्ययनरत है।
राजस्व मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री जोराराम कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि इस महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में सहायक आचार्य के 918 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही राजस्थान लोक सेवा आयोग के स्तर पर प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होने पर यथासमय रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने शैक्षणिक व अशैक्षणिक वर्ग में स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय अस्थायी रूप से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (खेडावास परिसर भवन) तख्तगढ़ में संचालित है तथा भूमि आवंटन किया जा चुका है तथा भवन निर्माण की कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारंभ की जावेगी।


Similar Post
-
कश्मीर के राजनीतिक दलों ने मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई का स्वागत किया
श्रीनगर, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023। कश्मीर के राजनीतिक दलों ने 20 ...
-
कांग्रेस ने बिधूड़ी के निलंबन की मांग की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023। कांग्रेस ने लोकसभा में बह ...
-
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की लड़ियों, बेरियम युक्त पटाखों के निर्माण की अनुमति संबंधी याचिकाएं की खारिज
नई दिल्ली, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023। सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों क ...