शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का
निजी बैंकों और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 183.42 अंक की गिरावट में 85,225.28 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 202.15 अंक (0.24 प्रतिशत) नीचे 85,206.55 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 20.85 अंक फिसलकर 26,121.25 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 52.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत टूटकर 26,090 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में तेजी है। रसायन, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और रियलिटी सेक्टरों में लिवाली का जोर है जबकि आईटी, एफएमसीजी, स्वास्थ्य और फार्मा कंपनियां फिलहाल दबाव में हैं। सेंसेक्स की गिरावट में मुख्य योगदान एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल और सनफार्मा का रहा। बीईएल, इंफोसिस और टाइटन के शेयर ऊपर हैं।
Similar Post
-
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश दिसंबर में छह प्रतिशत घटा, एसआईपी में बढ़ा
इक्विटी म्यूचुअल फंड में दिसंबर में निवेश मासिक आधार पर छह प्रतिशत ...
-
रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 90.28 प्रति डॉलर पर
रुपये में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और यह आ ...
-
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का
निजी बैंकों और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को श ...
