हवनूर आयोग रिपोर्ट कर्नाटक में सामाजिक न्याय संघर्ष के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ : रमेश

img

नई दिल्ली, बुधवार, 19 नवंबर 2025। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एल.जी. हवनूर द्वारा प्रस्तुत पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को कहा कि यह रिपोर्ट ‘‘बहुत परिवर्तनकारी’’ थी, जिसका ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रभाव पड़ा’’। हवनूर ने आयोग की अध्यक्षता की थी और 19 नवंबर 1975 को कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवराज उर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रमेश ने यह भी बताया कि हवनूर स्वयं प्रसिद्ध मंडल आयोग के एक प्रमुख सदस्य थे, जिसने जनवरी 1980 में अपनी ऐतिहासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘आज से ठीक 50 वर्ष पहले, एलजी हवनूर ने अपनी अध्यक्षता में गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवराज उर्स को सौंपी थी।’’ रमेश ने ने पोस्ट में कहा, ‘‘तीन साल में पूरी हुई हवनूर आयोग की रिपोर्ट कर्नाटक में सामाजिक न्याय के संघर्ष और अभियान में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement