दिल्ली विस्फोट सरकार की सुरक्षा नीति पर प्रश्नचिन्ह, संसद में जवाब दें प्रधानमंत्री: खुर्शीद
नई दिल्ली, बुधवार, 19 नवंबर 2025। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में लाल किला के निकट विस्फोट की हालिया घटना ने सरकार की सुरक्षा नीति पर ‘‘गंभीर प्रश्नचिह्न" लगा दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस ‘‘चूक’’ पर संसद के भीतर इस पर जल्द जवाब देना चाहिए। विदेश मंत्री रह चुके खुर्शीद ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार की ‘‘रणनीतिक विफलताएं’’ अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में ‘‘व्यक्तिगत’’ और ‘यदाकदा वाली’ विदेश नीति के बजाय एक स्थिर विदेश नीति का आह्वान किया।
खुर्शीद ने कहा, ‘‘हमारी एक स्थिर विदेश नीति होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि हमारी कोई स्थिर विदेश नीति है, हमारी एक छिटपुट, यदाकदा वाली, व्यक्तिगत और बेतुकी विदेश नीति है। यह विदेश नीति (बिल्कुल भी) नहीं है।’’ उन्होंने हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘इंडियाज़ ट्रिस्ट विद द वर्ल्ड: ए फॉरेन पॉलिसी मेनिफेस्टो’ के बारे में भी बात की। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक लेख भी शामिल है। इस पुस्तका का संपादन खुर्शीद और लेखक सलिल शेट्टी ने किया है।
कांग्रेस ने सरकार के ‘न्यू नॉर्मल’ सिद्धांत के बारे में रूख स्पष्ट करने की मांग करते हुये पूछा था कि क्या आतंकवादी हमले को अब युद्ध की कार्रवाई माना जायेगा। इस बारे में खुर्शीद ने कहा, "हम अंध-राष्ट्रवादी नहीं हैं, लेकिन हमारा मानना है कि देश को उन लोगों को सुनना चाहिए जो राष्ट्र के बारे में सोचते हैं ।’’ कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लाल किले के पास जो कुछ हुआ, उसे लेकर हम स्तब्ध हैं। इतने दिनों में सरकार की ओर से एक भी स्पष्ट बयान नहीं आया है, जिसमें दो बातें कही गई हों: यह खुफिया विफलता कैसे हुई और इसके क्या निहितार्थ हैं?’’ खुर्शीद ने कहा, ‘‘वो लोग भी हैं जो पलटकर कांग्रेस से कहते हैं - ‘आप सरकार पर पर्याप्त दबाव क्यों नहीं डाल रहे हैं?’ सच कहूं तो, अगर विश्वास का संकट है, या रणनीतिक संकट है, तो देश और जनता के प्रति हमारा यह कर्तव्य है कि हम सरकार को बेहतर से बेहतर निर्णय लेने दें और फिर स्पष्ट रूप से उसका समर्थन करें, लेकिन जो सरकार जनता और विपक्ष पर भरोसा करने को तैयार नहीं है, उससे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (विस्फोट) केंद्र सरकार की सुरक्षा नीति पर एक बहुत ही गंभीर प्रश्नचिह्न है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी यह मांग कर रही है कि प्रधानमंत्री सदन में इस मुद्दे पर जवाब दें, खुर्शीद ने कहा, ‘‘क्या उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए?’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी की यही मांग है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा, ‘‘बिल्कुल।’’ कांग्रेस ने दिल्ली विस्फोट के बाद सरकार से मांग की थी कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और एक दिसंबर से शुरू होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र पहले शुरू किया जाए ताकि आतंकवाद के खतरे पर चर्चा हो सके।
Similar Post
-
हवनूर आयोग रिपोर्ट कर्नाटक में सामाजिक न्याय संघर्ष के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ : रमेश
नई दिल्ली, बुधवार, 19 नवंबर 2025। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश न ...
-
दिल्ली विस्फोट सरकार की सुरक्षा नीति पर प्रश्नचिन्ह, संसद में जवाब दें प्रधानमंत्री: खुर्शीद
नई दिल्ली, बुधवार, 19 नवंबर 2025। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान ...
-
कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा की जयंती पर उनके ‘साहसिक नेतृत्व’ और योगदान को याद किया
नई दिल्ली, बुधवार, 19 नवंबर 2025। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पू ...
