आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 15 घायल

img

कानपुर (उप्र), मंगलवार, 18 नवंबर 2025। कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके में मंगलवार भोर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सात साल के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये। सहायक पुलिस आयुक्त (बिल्हौर) मंजय सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भोर में करीब तीन बजे बिल्हौर तहसील के अरौल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार के सीवान जा रही एक डबल डेकर बस पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में बस में सवार अनुराग (सात), शशि गिरि (40) और नसीम (30) नामक लोगों की मौत हो गयी। 

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में बस में सवार 15 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लाला लाजपत राय (हैलेट) अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर बस चालक एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।  उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ था लेकिन उसे जल्द ही बहाल कर दिया गया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement