'मस्ती 4' का गाना ‘वन इन करोड़’ हुआ रिलीज़

img

'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर्स वेवबैंड प्रोडक्शन ने फिल्म का तीसरा हाई एनर्जेटिक गाना ‘वन इन करोड़’ लॉन्च कर दिया है, जो आते ही सबका ध्यान खींच रहा है! रिब-टिक्लिंग ट्रेलर और चार्टबस्टर हिट्स ‘पकड़ पकड़’ और ‘रसिया बलमा’ के बाद यह नया गाना दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा रहा है। सिर्फ यही नहीं 21 नवंबर 2025 को थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए तैयार 'मस्ती 4' का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मीत ब्रदर्स और मेलो डी द्वारा लिखे इस नए गीत का संगीत तैयार किया है मीत ब्रदर्स ने। फिल्म के ग्लैमरस साइड, भव्यता और विज़ुअली स्टनिंग वाइब को दर्शाता यह ट्रैक यूके की एक विशाल, आलीशान हवेली या एस्टेट में फिल्माया गया है, जो इस गाने को और रिचनेस देता है।

सिर्फ यही नहीं एलीगेंट डेकोर, हाई-फैशन स्टाइलिंग और पॉलिश्ड एस्थेटिक्स का संगम, यह गीत 'मस्ती' फ्रेंचाइज़ की बोल्ड और फन-लविंग पहचान को मजबूती से उभारता है। इस गाने में ओजी 'मस्ती' बॉयज़ रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी नज़र आ रहे हैं, जिनके साथ प्रमुख अभिनेत्रियाँ रूही सिंह, श्रेया शर्मा और एलनाज़ नोरौज़ी भी शामिल हैं। इनके साथ अर्जुन वारसी और नरगिस फाखरी भी दिखाई देते हैं, जो सभी अपनी कमाल की स्क्रीन प्रेज़ेंस और चार्म से गाने को और आकर्षक बनाते हैं। कैची हुक लाइन, जबरदस्त एनर्जी और लग्ज़री से भरी म्यूज़िकल स्ट्रक्चर से लैस यह ट्रैक भी जल्द ही दर्शकों की चार्टबस्टर हिट्स में शामिल हो जाए तो आश्चर्य नहीं।

इस गाने के बारे में मीत ब्रदर्स का कहना है, “‘वन इन करोड़’ के साथ हमारा मकसद एक ऐसा ग्लैमरस, हाई-एनर्जी ट्रैक बनाना था, जो बड़ा, बोल्ड और तुरंत दिल को बांध लेने वाला हो और हमें ख़ुशी है कि हम इसमें सफल हों। 'मस्ती' का वाइब हमेशा फन और फ्लर्टी होता है, इसलिए हमने म्यूज़िक को उसी अपस्केल, इंटरनेशनल फील के साथ तैयार किया है।” मीत ब्रदर्स के साथ गीतकार और गायक मेलो डी ने अपनी बात रखते हुए कहा, “हम चाहते थे कि हुक लाइन मॉडर्न, प्लेफुल और यादगार होने के साथ कुछ ऐसा हो, जो 'मस्ती' यूनिवर्स की मस्ती और लक्ज़री दोनों को कैप्चर करे। ‘वन इन करोड़’ शरारत और क्लास का परफेक्ट मिश्रण है, और इसे बनाना हमारे लिए बहुत मजेदार रहा।”

गौरतलब है कि मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा लिखित और निर्देशित, 'मस्ती 4' इस प्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ के लिए अपने टैगलाइन “लव वीज़ा” के साथ एक बड़े-स्केल वाला नया अध्याय है। सिर्फ यही नहीं यह फिल्म ज़वेरी के सिग्नेचर ह्यूमर, शानदार प्रोडक्शन डिज़ाइन, खूबसूरत यूके विज़ुअल्स के साथ ओजी ट्रायो की मज़ेदार केमिस्ट्री का भी वादा करती है। वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, तथा मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म को ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने प्रोड्यूस किया है, साथ ही इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल भी निर्माता के रूप में जुड़े हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement