राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, गूंजी किलकारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर नन्ही परी का आगमन हुआ। दोनों ने अपनी पहली संतान (बेटी) का स्वागत किया है। अभिनेता राजकुमार (41) और पत्रलेखा (35) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह खुशखबरी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। ईश्वर ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। धन्य माता-पिता- पत्रलेखा और राजकुमार।’’ पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ईश्वर ने हमें हमारी शादी की चौथी सालगिरह पर सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है।"
यह खुशखबरी साझा करने के बाद विक्की कौशल, सोनम कपूर आहूजा, दीया मिर्जा समेत अन्य फिल्मी हस्तियों ने राजकुमार और पत्रलेखा को बधाई दी। राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को न्यू चंडीगढ़ के ‘द ओबेरॉय सुखविलास रिजॉर्ट’ में शादी की थी। दंपति ने जुलाई में सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर गर्भावस्था की खबर साझा की थी। पत्रलेखा पिछली बार अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म "फुले" में प्रतीक गांधी के साथ सावित्रीबाई फुले की भूमिका में दिखाई दी थीं। वहीं, राजकुमार राव की हालिया फिल्मों में "भूल चूक माफ" और "मालिक" शामिल हैं। इसके अलावा, वह नेटफ्लिक्स सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" में भी नजर आए थे।
Similar Post
-
'मस्ती 4' का गाना ‘वन इन करोड़’ हुआ रिलीज़
'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर ...
-
120 बहादुर का ‘नैना रा लोभी’ गाना रिलीज
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म 120 बहादुर इ ...
-
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, गूंजी किलकारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में उनकी शादी की चौथ ...
