पाकिस्तान पर हांगकांग सिक्सेस मैच में भारत की जीत में चमके उथप्पा और बिन्नी
हांगकांग, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली की धमाकेदार पारियों के साथ स्टुअर्ट बिन्नी की किफायती गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को हांगकांग सिक्सेस के बारिश से प्रभावित पूल सी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से पाकिस्तान को दो रनों से हरा दिया। उथप्पा ने 11 गेंदों पर 28 रनों की तेज पारी खेली जबकि चिपली ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए , जिससे भारत ने छह ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करने की अच्छी शुरुआत की और भारी बारिश के कारण खेल रुकने से पहले तीन ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे। मैच रोके जाते समय पाकिस्तान डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत भारत से दो रन पीछे था।
भारत की जीत में स्टुअर्ट बिन्नी का किफायती गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ सात रन खर्च कर एक विकेट लेकर मैच में बड़ा प्रभाव डालने वाला प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने पूल बी मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। टीम ने जैक वुड (11 गेंद में 55 रन) और निक होबसन (पांच गेंद में नाबाद 26 रन) की पारियों से जीत के लिए मिले 88 रन के लक्ष्य को महज तीन ओवर में हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने पूल ए में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से शिकस्त दी।
कप्तान गुलबदिन नायब ने 12 गेंद में 50 जबकि करीत जनत ने 11 गेंद में 46 रन से बनाये जिससे अफगानिस्तान ने छह ओवर में दो विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम दो विकेट 99 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने पूल डी में श्रीलंका को 14 रन से शिकस्त दी। कप्तान अकबर अली ने नौ गेंद में 32 रन का योगदान दिया लेकिन मोसादेक हुसैन की 20 रन पर तीन विकेट लेकर मैच का रुख बांग्लादेश की ओर मोड़ दिया। बांग्लादेश ने 75 रन बनाने के बाद श्रीलंका को छह विकेट पर 61 रन पर रोक दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच बारिश की वजह से धुल गया।
Similar Post
-
पाकिस्तान पर हांगकांग सिक्सेस मैच में भारत की जीत में चमके उथप्पा और बिन्नी
हांगकांग, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन ...
-
वाणी ने हैट्रिक बर्डी लगाकर डब्ल्यूपीजीटी के 14वें चरण में जीता पांचवां खिताब
जयपुर, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। वाणी कपूर ने आखिरी तीन होल में ती ...
-
बेटन कप हॉकी से 22,000 क्षमता वाले साल्ट लेक स्टेडियम का होगा
कोलकाता, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। बेटन कप का 126वां सत्र नव-उद्घाट ...
