दिल्ली में धुंध और ‘स्मॉग’ की चादर, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर के करीब पहुंची

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी की ओर बढ़ रही है और बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 375 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में धुंध और ‘स्मॉग’ के कारण दृश्यता कम हो गई है। शहर में (पार्टिकुलेट मैटर) पीएम 2.5 का स्तर 184.4 और पीएम10 का स्तर 301.9 दर्ज किया गया है। शहर के कई इलाकों में एक्यूआई चिंताजनक स्तर पर दर्ज किया गया। विवेक विहार में एक्यूआई 426 था जबकि आनंद विहार में 415, अशोक विहार में 414, बवाना में 419 और सोनिया विहार में 406 रहा जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार 38 में से 37 निगरानी केंद्रों ने एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया है जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 357 दर्ज किया गया जो एक दिन पहले 279 था।

पर्यावरणविद विमलेंदु झा ने बताया कि सुबह के समय आसमान में पीले धुएं जैसी दिखाई देने वाली परत ‘स्मॉग’ है। ‘स्मॉग’ वास्तव में कोहरे और वायु प्रदूषण का मिश्रण है जिसके कारण दृश्यता कम हो जाती है। साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है खासकर संवेदनशील वर्गों के लिए। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शहर का ‘वेंटिलेशन इंडेक्स’ 6,000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड के अनुकूल स्तर से नीचे बना हुआ है। यह सूचकांक प्रदूषकों को फैलाने की वायुमंडलीय क्षमता को इंगित करता है।

‘वेंटिलेशन इंडेक्स’ के अनुसार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रफ्तार की कमजोर हवाओं और घने कोहरे ने प्रदूषकों को छंटने से रोक दिया है, जिसके कारण आसमान में धुंध छा गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह 7:30 बजे पालम में 1,000 मीटर और सफदरजंग में 800 मीटर की दृश्यता दर्ज की। दोनों ही स्थानों पर हवा शांत बनी रही। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है जबकि सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबादी की संभावना जताई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement