भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया 18 अक्टूबर को नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
भुवनेश्वर, गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जय ढोलकिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह 18 अक्टूबर को नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए बुधवार को जय ढोलकिया के नाम की घोषणा की थी और उन्हें बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करना था। जय ने नुआपाड़ा स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, हमने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया था लेकिन मुझे हमारे ‘महाराज’ का फोन आया और उन्होंने मुझे 18 अक्टूबर को ‘अमृत बेला’ में नामांकन दाखिल करने की सलाह दी। हम अपने ‘महाराज’ की सलाह का सम्मान करते हैं और इसलिए हमने आज नामांकन दाखिल करने की योजना स्थगित कर दी।’’
बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया को उपचुनाव के लिए बीजद उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पिछले सप्ताह वह सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए और पार्टी ने उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। राजेंद्र ढोलकिया के आठ सितंबर को असामयिक निधन के कारण नुआपाड़ा विधानसभा सीट के खाली होने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। मतदान 11 नवंबर को होगा।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत यह तय था कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव, भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन समल सहित कई वरिष्ठ नेता बृहस्पतिवार को जय ढोलकिया के नामांकन दाखिल करते समय उपस्थित रहेंगे। हालांकि, जय ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता एक बड़े ‘मिश्रण पर्व’ (शामिल होने के कार्यक्रम) में शामिल होंगे, जिसमें करीब 40,000 लोग भाग लेंगे।
इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम मांझी ने भी घोषणा की थी कि वह 18 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बीजद ने नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए अपनी वरिष्ठ महिला नेता स्नेहांगिनी छुरिया को उम्मीदवार बनाया है लेकिन उन्होंने अब तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
