झारखंड: रांची के तीन प्रमुख बस टर्मिनलों का 48.72 करोड़ रुपये से होगा नवीनीकरण

img

रांची, शनिवार, 11 अक्टूबर 2025। झारखंड की राजधानी रांची के तीन प्रमुख बस टर्मिनलों का 48.72 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नवीनीकरण किया जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खादगढ़ा स्थित आईटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के आधुनिकीकरण, नवीनीकरण व जीर्णोद्धार के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में बताया गया, “मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने आईटीआई बस स्टैंड के लिए 24.77 करोड़ रुपये, सरकारी बस डिपो के लिए 20.19 करोड़ रुपये और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के लिए 3.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।”

बयान के मुताबिक, आईटीआई बस स्टैंड को तीन एकड़ क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा, जिसमें 2,330 वर्ग मीटर का भूतल और 880 वर्ग मीटर का प्रथम तल वाला एक टर्मिनल भवन होगा। बयान में बताया गया, “सुविधाओं में ड्राइवर कैंटीन, रखरखाव शेड, गार्ड रूम, स्लाइडिंग प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, कार ऑटो और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग शामिल होगी।”  बयान के मुताबिक, प्रथम तल पर एक रेस्तरां, प्रशासनिक भवन, टिकट काउंटर, छात्रावास, लॉकर युक्त अतिथि कक्ष का निर्माण होगा। टर्मिनल से प्रतिदिन 416 बसों की आवाजाही होगी। सरकारी बस डिपो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और इसका उद्घाटन 1970 में हुआ था।

सरकार ने भारतीय सड़क कांग्रेस के मानकों के अनुसार डिपो का पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया है। बयान के मुताबिक, “नए भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस 1,771 वर्ग मीटर का भूतल और 845 वर्ग मीटर का प्रथम तल होगा। सुविधाओं में एक गार्ड रूम, रखरखाव क्षेत्र, छात्रावास, प्रतीक्षालय, भोजन कियोस्क, छायादार बस स्टैंड, स्लाइडिंग गेट और कारों व ऑटो के लिए पार्किंग शामिल होगी। इस डिपो से 512 बसों के संचालन की सुविधा होगी।”

इसी प्रकार, खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के मौजूदा ढांचे को बरकरार रखते हुए नवीनीकरण किया जाएगा। बयान में बताया गया, “11.6 एकड़ में फैले इस परिसर में 31 बस स्टैंड, 89 बसों व 70 कारों के लिए पार्किंग, स्मार्ट शेड, 50 बिस्तरों वाला छात्रावास, शौचालय, स्नानघर, एक गेस्टहाउस, हाई-मास्ट लाइटिंग और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं होंगी। परिसर में सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।”

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement