दूरदर्शन पर फिर आएगा महाभारत
प्रसार भारती और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित महाकाव्य महाभारत के एक एआई संचालित नव रूपांतरण की घोषणा की है। यह शृंखला 25 अक्तूबर 2025 को वेव्स ओटीटी पर डिजिटल प्रीमियर के रूप में प्रदर्शित होगी और इसके बाद दो नवंबर, 2025 से हर रविवार सुबह 11 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित की जाएगी। यह शृंखला भारत और विश्वभर के दर्शकों के लिए वेव्स ओटीटी पर एक साथ उपलब्ध होगी। यह साझेदारी अपने आप में अभूतपूर्व है, जो भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती की विरासत, विश्वसनीयता और राष्ट्रीय पहुंच को कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क की रचनात्मकता और अत्याधुनिक तकनीकी नवाचार के साथ जोड़ती है।
उन्नत एआई उपकरणों की सहायता से इस शृंखला में महाभारत के विराट लोक, उसके पात्रों, युद्धभूमियों, भावनाओं और नैतिक द्वंद्वों को सिनेमाई भव्यता और अद्भुत यथार्थ के साथ नए रूप में साकार किया गया है। प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि प्रसार भारती ने हमेशा ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं, जो राष्ट्रीय और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं और हर भारतीय घर तक पहुंचते हैं। इस एआई आधारित पुनर्रचना के माध्यम से दर्शक इस महाकाव्य को एक नए रूप में अनुभव कर सकेंगे। परंपरा का सम्मान करते हुए तकनीक की अग्रिम सीमाओं को अपनाने का यह प्रयास विकास और विरासत के संगम का प्रतीक है। कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक एवं समूह सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने कहा कि लाखों भारतीयों की तरह वह भी हर रविवार टीवी पर महाभारत देखकर बड़ा हुए हैं। वह अनुभव न केवल मेरी कल्पना को बल्कि हमारी संस्कृति से मेरे जुड़ाव को भी गहराई से प्रभावित करता था।
Similar Post
-
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 ...
-
अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ साझा की यादें, बताया 'बेहतरीन अभिनेत्री'
अभिनेता अनुपम खेर ने विमान में अभिनेत्री करीना कपूर खान से हुई मुला ...
