अंराई के थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया

img

अजमेर, बुधवार, 08 अक्टूबर 2025। थाने के औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर अजमेर जिले के अंराई थाने के थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अजमेर की जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर पुलिस उपनिरीक्षक भोपाल सिंह को अंराई थाने के थानाधिकारी पद से हटा दिया। रेंज के महानिरीक्षक दो अक्टूबर को दौरे पर आए तो पता चला कि पुलिस कर्मचारी वर्दी में नहीं थे और थाने में सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। थानाधिकारी द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे अभियानों का प्रभावी ढंग से पालन नहीं करने तथा थाना परिसर में दो व्यक्तियों को अनुचित तरीके से हिरासत में रखने को अनुशासनहीनता और लापरवाही माना गया है। पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं करना व सीसीटीवी कैमरे नहीं चलने जैसी खामियां निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन हैं। आदेश में कहा गया है, ‘यह थानाधिकारी की अनुशासनहीनता, आधिकारिक कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और पर्यवेक्षण में विफलता को दर्शाता है।’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement