100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई JOLLY LLB 3
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। सुपरहिट फिल्म जॉली एलएलबी में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इसके बाद इसके सीक्वल जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए। अब जॉली एलएलबी 3 में दोनों हिट जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद कुमार की जोड़ी नजर आई है। जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 ने 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी।
फिल्म को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। जॉली एलएलबी 3 को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। फिल्म ने भारतीय बाजार में पहले सप्ताह में 74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने आठवें दिन 3.75 करोड़, नौवें दिन 6.5 करोड़, दसवें दिन 6.25 करोड़, 11वें दिन 2.75 करोड़, 12वें दिन 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इसके 13 वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। जॉली एलएलबी 3 ने 13वें दिन 3.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।इस तरह भारतीय बाजार में फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी की भी अहम भूमिका है।
Similar Post
-
'मस्ती 4' का गाना ‘वन इन करोड़’ हुआ रिलीज़
'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर ...
-
120 बहादुर का ‘नैना रा लोभी’ गाना रिलीज
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म 120 बहादुर इ ...
-
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, गूंजी किलकारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में उनकी शादी की चौथ ...
