83 वर्ष की हुईं आशा पारेख
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख आज 83 वर्ष की हो गईं। दो अक्तूबर, 1942 को एक मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार में जन्मीं आशा पारेख ने अपने सिने करियर की शुरूआत बाल कलाकार के रूप में वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म आसमान से की। इस बीच निर्माता-निर्देशक विमल रॉय एक कार्यक्रम के दौरान आश पारेख के नृत्य को देखकर काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपनी फिल्म बाप बेटी में काम करने का प्रस्ताव दिया। वर्ष 1954 में प्रदर्शित यह फिल्म टिकट खिडक़ी पर असफल साबित हुई।
इस दौरान आशा पारेख ने कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उनकी असफलता से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर अपना ध्यान एक बार फिर से अपनी पढ़ाई की ओर लगाना शुरू कर दिया। वर्ष 1958 में आशा पारेख ने अभिनेत्री बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का रूख किया, लेकिन निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट ने आशा पारेख को अपनी फिल्म गूंज उठी शहनाई में काम देने से इनकार कर दिया। हालांकि इसके ठीक अगले दिन उनकी मुलाकात निर्माता-निर्देशक नासिर हुसैन से हुई, जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान कर अपनी फिल्म दिल देके देखो में काम करने का प्रस्ताव दिया। वर्ष 1959 में प्रदर्शित इस फिल्म की कामयाबी के बाद आशा पारेख फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कुछ हद तक कामयाब हो गई।
वर्ष 1960 में आशा पारेख को एक बार फिर से निर्माता निर्देशक नासिर हुसैन की फिल्म जब प्यार किसी से होता है में काम करने का अवसर मिला। फिल्म की सफलता ने आशा पारेख को स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। इन फिल्मों की सफलता के बाद आशा पारेख निर्माता-निर्देशक नासिर हुसैन की प्रिय अभिनेत्री बन गई और उन्होंने उन्हें अपनी कई फिल्मों में काम करने का अवसर दिया। इनमें फिर वही दिल लाया हूं, तीसरी मंजिल, बहारों के सपने, प्यार का मौसम और कारवां जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
Similar Post
-
'मस्ती 4' का गाना ‘वन इन करोड़’ हुआ रिलीज़
'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर ...
-
120 बहादुर का ‘नैना रा लोभी’ गाना रिलीज
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म 120 बहादुर इ ...
-
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, गूंजी किलकारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में उनकी शादी की चौथ ...
