प.बंगाल : ममता ने विजयादशमी पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
कोलकाता, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को विजयादशमी के अवसर पर राज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने उत्सव से पहले रिलीज किया गया अपना एक गाना भी साझा किया, जिसे उन्होंने खुद लिखा और उसका संगीत तैयार किया है। बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया और उत्सव के दौरान सुरक्षा एवं एहतियाती उपायों के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने गीत की एक पंक्ति का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक मुठो फूल दाओ ना गो मा (मुझे मुट्ठी भर फूल दे दो मां)’’। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विजयदशमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आइए, सभी सावधानियां और सुरक्षा उपाय अपनाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। बुराई पर सत्य और न्याय की विजय हो।’’ उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, ‘‘इस अवसर पर मैं आप सभी के साथ एक और नया पूजा गीत साझा कर रही हूं, जिसे मैंने स्वयं लिखा और संगीतबद्ध किया है तथा जीत गांगुली ने गाया है।’’ बनर्जी हर साल दुर्गा पूजा पर कई गीत लिखती हैं। उन्होंने इस साल गांगुली द्वारा गाए गए एक गीत का वीडियो भी साझा किया। विजयदशमी राक्षस राजा रावण पर भगवान राम की विजय का प्रतीक है। इसे पूरे भारत में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।
Similar Post
-
जालंधर के विद्यालयों में बम की धमकी, परिसरों को खाली कराया गया
जालंधर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। जालंधर के कई विद्यालयों में बम क ...
-
दिल्ली-एनसीआर के 82 फीसदी लोगों ने कहा, उनके परिचित को प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याएं हुईं
नई दिल्ली, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प ...
-
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल ...
