कांतारा: चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ रिलीज
होम्बले फिल्म्स की फ़िल्म कांतारा: चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ रिलीज हो गया है। होम्बले फिल्म्स की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर ने इसकी जादुई और दिलचस्प दुनिया की एक खूबसूरत झलक दिखाई है, जिसे हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसी के साथ फिल्म के रिलीज के लिए मज़बूत शुरुआत हो गई है। अब, जैसे-जैसे फिल्म अपने प्रीमियर के करीब पहुंच रही है, पहला गाना “ब्रह्मकलशा” रिलीज़ हो गया है, जिसमें ऐसी एनर्जी है जो दिव्यता और गहरी भावनाओं दोनों से जुड़ती है।
गाना “ब्रह्मकलशा” हमें और गहराई से कांतारा: चैप्टर 1 की दुनिया में ले जाता है, जहां भगवान शिव की दिव्य शक्ति झलकती है। इसमें ताकत, भक्ति और भावनाओं का जुड़ाव बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। इसके साथ ही, यह कांतारा की पहचान बन चुकी धुनों को नए और निखरे हुए रूप में वापस लाता है, जिससे इस सिनेमाई अनुभव को देखने की उत्सुकता और बढ़ जाती है।“ब्रह्मकलशा” बी. अजनीश लोकनाथ का बनाया हुआ एक सुंदर भक्ति गीत है, जिसे एबी वी. ने पूरे दिल से गाकर खास बना दिया है।
Similar Post
-
'मस्ती 4' का गाना ‘वन इन करोड़’ हुआ रिलीज़
'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर ...
-
120 बहादुर का ‘नैना रा लोभी’ गाना रिलीज
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म 120 बहादुर इ ...
-
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, गूंजी किलकारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में उनकी शादी की चौथ ...
