दिल्ली के कई स्कूलों को फिर बम की धमकी, छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, नहीं मिला कुछ संदिग्ध
नई दिल्ली, शनिवार, 20 सितंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह फिर एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी सुबह करीब साढ़े नौ बजे फोन कॉल्स और संदेशों के माध्यम से मिली, जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी पाने वाले स्कूलों में डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय और सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार (महरौली) शामिल हैं। कुछ रिपोर्टों में यह भी सामने आया है कि नजफगढ़ इलाके के स्कूलों को भी धमकी की कॉल प्राप्त हुईं।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और स्वान दस्ता मौके पर पहुंच गई। सभी स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और छात्र-छात्राओं और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभिभावकों को भी अलर्ट कर दिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने पूरे परिसरों की गहन तलाशी ली लेकिन अब तक किसी भी स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। शुरुआती जांच में इसे फर्जी धमकी माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी कॉल किसने और कहां से मिली, इसकी जांच कर रही है। साइबर सेल और स्पेशल सेल को भी अलर्ट किया गया है ताकि धमकी देने वालों का पता लगाया जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को ई-मेल और कॉल के ज़रिए झूठी बम धमकियां मिल चुकी हैं। इसी तरह की घटनाओं के चलते दिल्ली सरकार पहले ही स्कूल प्रशासन के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी कर चुकी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल सभी स्कूलों को सुरक्षित घोषित किया गया है और पुलिस जांच जारी है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
