दिल्ली पुलिस ने तीन साल में मादक पदार्थों से जुड़े अपराधियों की 27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 19 सितंबर 2025। दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ वित्तीय कार्रवाई के तहत पिछले तीन वर्षों में मादक पदार्थ अपराधियों की 27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, 2023 में तीन मादक पदार्थ तस्करों की लगभग 38 लाख रुपये की संपत्तियां जब्त की गईं। अगले वर्ष 28 अपराधियों की पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें से 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी कार्रवाई बल (एएनटीएफ) द्वारा जब्त की गई।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ 2025 में कार्रवाई और तेज कर दी गई जिसमें 30 अपराधियों की लगभग 21.5 करोड़ रुपये की संपत्ति 15 सितंबर तक जब्त की गई। इसके अलावा पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति से जुड़े 19 और अपराधियों के खिलाफ वित्तीय जांच जारी है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ वित्तीय संपत्तियों की ज़ब्ती से मादक पदार्थों के अपराधियों की पूरी श्रृंखला कमज़ोर हो जाती है। वित्तीय संसाधनों को अवरुद्ध करके, हम मादक पदार्थों की तस्करी की लाभप्रदता को कम करते हैं और नेटवर्क को ध्वस्त करते हैं।’’
Similar Post
-
जालंधर के विद्यालयों में बम की धमकी, परिसरों को खाली कराया गया
जालंधर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। जालंधर के कई विद्यालयों में बम क ...
-
दिल्ली-एनसीआर के 82 फीसदी लोगों ने कहा, उनके परिचित को प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याएं हुईं
नई दिल्ली, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प ...
-
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल ...
