गांधी जयंती कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जयपुर, बुधवार, 17 सितंबर 2025। गांधी जयंती के अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शासन सचिवालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. जोगाराम प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने की। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति शासन सचिवालय, जयपुर परिसर व गांधी सर्किल , जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर पर गांधी जी की मूर्ति स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने समारोह की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम गरिमामय पूर्ण रूप से आयोजित किया जाए। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग, जिला कलक्टर, जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Similar Post
-
एसके जोधपुर मैराथन 2025: 15,000+ रनर्स की ऐतिहासिक भागीदारी के साथ अपणायत, फिटनेस और जुनून का संगम
- जोधपुर बना रनिंग उत्सव का साक्षी
- प्रिंस नरूला के फ ...
-
राजस्थान उड्डयन प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर
- प्रदेश में 8 फ्लाइंग स्कूलों का होगा संचालन
- कोटा ग् ...
-
राजस्थान के झुंझुनू में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों की मौत
जयपुर, शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025। राजस्थान के झुंझुनू जिले में श ...
