राजस्थान को केन्द्रीय वित्त आयोग अनुदान के तहत 541 करोड़ रुपये जारी
जयपुर, शुक्रवार, 12 सितंबर 2025। केन्द्र सरकार ने राजस्थान को केन्द्रीय वित्त आयोग (शहरी) अनुदान की 541 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार इसके साथ ही, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के लिए 580 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। बयान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शहरों में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर पूर्ण प्रतिबद्धता से काम कर रही है। साथ ही, राजस्थान में स्कूली शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के मुख्य उद्देश्यों की प्राप्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान में शहरी विकास को गति प्रदान करने और शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए निरंतर केन्द्र सरकार का सहयोग प्राप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शर्मा ने पिछले दिनों केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से राज्य की विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर मुलाकात की थी।
Similar Post
-
शासन सचिवालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन
- मुख्य सचिव सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने झाडू लगाकर अभियान की ...
-
एसके जोधपुर मैराथन 2025: 15,000+ रनर्स की ऐतिहासिक भागीदारी के साथ अपणायत, फिटनेस और जुनून का संगम
- जोधपुर बना रनिंग उत्सव का साक्षी
- प्रिंस नरूला के फ ...
-
राजस्थान उड्डयन प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर
- प्रदेश में 8 फ्लाइंग स्कूलों का होगा संचालन
- कोटा ग् ...
