इंदौर के निजी विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली : पुलिस
इंदौर (मध्यप्रदेश), मंगलवार, 09 सितंबर 2025। इंदौर के एक निजी विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को शैक्षणिक परिसर की अच्छी तरह जांच की, लेकिन वहां कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह धमकी फर्जी पाई गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने संवाददाताओं को बताया कि राऊ थाना क्षेत्र के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईएस) को मंगलवार को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। उन्होंने बताया, ‘‘बम निरोधक दस्ते और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को तुरंत विद्यालय भेज कर करीब तीन घंटे तक सघन जांच अभियान चलाया गया, लेकिन शैक्षणिक परिसर में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।’’ डीसीपी ने बताया कि बम विस्फोट की फर्जी धमकी वाले ई-मेल को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ई-मेल में तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) सरकार के खिलाफ कथित असंतोष के मुद्दे को रेखांकित करते हुए बम विस्फोट के नाम पर सनसनी फैलाने की कोशिश की गई थी।
लालचंदानी ने बताया कि इंदौर के निजी विद्यालय को जिस ई-मेल खाते से बम विस्फोट की धमकी मिली, उसके जरिये पहले भी इस तरह की फर्जी धमकियां दी जा चुकी है और यह खाता पुलिस की निगरानी में है। डीसीपी ने बताया कि इस विद्यालय को बम विस्फोट की फर्जी धमकी वाला ई-मेल भेजने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गुजरे महीनों में शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के झूठे ई-मेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
