नेकां अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने शेख अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि दी
श्रीनगर, सोमवार, 08 सितंबर 2025। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पार्टी के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को उनकी 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने हजरतबल क्षेत्र स्थित नसीमबाग में शेख अब्दुल्ला के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित की। शेख अब्दुल्ला को ‘‘शेर-ए-कश्मीर’’ कहा जाता था। इस अवसर पर विशेष दुआओं का आयोजन भी किया गया। शेख अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर में भूमि सुधार (भूमि किसानों को देने का कानून) और शिक्षा का अधिकार जैसे निर्णयों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। उन्हें जम्मू कश्मीर के भारत में विलय में भी एक अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। अब्दुल्ला परिवार के अलावा, इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
Similar Post
-
गुरु तेग बहादुर के नाम पर आनंदपुर साहिब में बनेगा विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय: मान
आनंदपुर साहिब, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। पंजाब के मुख्यमंत्री भगव ...
-
दिल्ली की कुल 149 इमारतों में एंटी-स्मॉग गन लगायी गयी
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली की कुल 149 इमारतों में 29 न ...
-
दिल्ली में 88 लाख रुपये के डिजिटल निवेश घोटाले में तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। दिल्ली पुलिस ने डिजिटल गिरफ् ...
