तेंदुलकर, बिंद्रा ने राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी

img

नई दिल्ली, शुक्रवार, 29 अगस्त 2025। सचिन तेंदुलकर ने नये खेलों में भारत के बढ़ते ग्राफ की सराहना की तो अभिनव बिंद्रा ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मदद करने वालों की तारीफ की और इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों के क्षेत्र में भारत की प्रगति पर अपने विचार रखे । महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा ,‘‘ मैं स्मार्टफोन और लगातार स्क्रीन के इस्तेमाल के इस दौर में खेल और व्यायाम के जरिये खुद को मजबूत और स्वस्थ रख पाता हूं । इससे मुझे अपने जीवन के दूसरे पहलुओं मेरे परिवार, दोस्तों, और अपने पारिवारिक फाउंडेशन के लिये अपने काम को अपना सब कुछ देने में मदद मिलती है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि हमारे खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करें, एक खेल जरूर खेलें या व्यायाम करे । स्वस्थ दिमाग और शरीर की ओर पहला कदम बढ़ाये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खेलों में भाग लेने के लिए रुचि, प्रतिभा और अवसर विभिन्न क्षेत्रों में आते हैं, और सभी खिलाड़ी भाग लेने के लिए और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कड़ी मेहनत और दृढ़ता के लिए हमारी प्रशंसा और सम्मान के पात्र हैं।’’ तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो देश की विविधता की एक बानगी है । शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश और 19 वर्षीय महिला विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख जैसे अन्य खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि लीगों का विकास अधिक एथलीटों के रैंक में आगे बढ़ने का एक बड़ा कारण है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दिव्या देशमुख, जो हाल ही में सबसे कम उम्र की फिडे महिला विश्व कप शतरंज चैंपियन बनीं । डी गुकेश , जो पुरुषों में सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन बने । प्रतिभाशाली पहलवान रचना जिन्होंने अंडर 17 विश्व चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता और नायशा मेहता जिन्होंने मात्र 17 वर्ष की उम्र में एशियाई रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में जूनियर गर्ल्स सोलो डांस में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता ।’ तेंदुलकर ने कहा ,‘‘हम जूडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तूलिका मान, रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, पिंकी और नयनमोनी सैकिया जैसे एथलीटों को भी बधाई देते हैं जिनकी टीम ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फोर लॉन बॉल्स में स्वर्ण पदक जीता जो एक  ऐसा खेल है जिसके बारे में भारत में लोग पहले जानते नहीं थे ।’’

बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज बिंद्रा ने उम्मीद जताई कि देशवासी देश की बेहतरी के लिये ओलंपिक मूल्यों का अनुसरण करेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं प्रत्येक भारतीय जाने अनजाने खिलाड़ियों के बारे में सोच रहा हूं और उन सभी के साथ जो चुपचाप उन्हें आगे बढ़ाते हैं - माता-पिता, प्रशिक्षक, शिक्षक, फिजियो या मित्र।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ खेल हमें आगे बढ़ने , एक दूसरे का सम्मान करने और एक दूसरे के साथ खड़े रहने की प्रेरणा देता है । ओलंपिक मूल्य सिर्फ हमारे खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि हम सभी देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहें ।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement