उफ्फ़़ ये लव है मुश्किल में रिद्धिमा पंडित की एंट्री
सोनी सब के शो ‘उफ्फ़़ज् ये लव है मुश्किल’ में अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित की एंट्री हो गयी है। सोनी सब का शो ‘उफ्फ़़ज् ये लव है मुश्किल’ लगातार दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आ रहा है। शो की कहानी में अब अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित शामिल हो रही हैं। वह लता का किरदार निभा रही हैं। एक ऐसी महिला जिसके अतीत में छुपे राज़, उसके आकर्षण और रहस्य उसे दोस्त और दुश्मन के बीच की सीमा को धुंधला बना देते हैं। अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा पंडित ने कहा कि लता का किरदार मुझे उसकी जटिलता के कारण बहुत आकर्षक लगा।
वह खूबसूरत और ग्लैमरस है, लेकिन उसकी पहचान सिर्फ यही नहीं है। वह समझदार, रणनीतिक और धाराप्रवाह बोलने वाली है, जो परिस्थितियों को अपने हिसाब से मोडऩा जानती है। उसके स्वभाव में अनिश्चितता है।कभी वह बेबाक है, तो कभी अपनी मासूम-सी मोहकता से चौंका देती है। यही उसे ऐसा किरदार बनाता है जिसे आसानी से परिभाषित नहीं किया जा सकता। एक अभिनेत्री के तौर पर, इस तरह के रोल को निभाना बेहद रोमांचक है, जहां नज़ाकत और खतरे की महीन रेखा पर चलना पड़ता है। लता निश्चित रूप से युग और कैरी की जिंदगी में हलचल मचाने वाली है और मैं इंतज़ार कर रही हूं कि दर्शक उसकी कहानी को कैसे स्वीकार करेंगे। ‘उफ्फ़़ ये लव है मुश्किल’ सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
Similar Post
-
'मस्ती 4' का गाना ‘वन इन करोड़’ हुआ रिलीज़
'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर ...
-
120 बहादुर का ‘नैना रा लोभी’ गाना रिलीज
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म 120 बहादुर इ ...
-
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, गूंजी किलकारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में उनकी शादी की चौथ ...
