आलोचनाओं से घिरे शिवकुमार ने कहा- अब चुप रहूंगा

img

बेंगलुरु, गुरुवार, 28 अगस्त 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रार्थना गीत गाने समेत कई मुद्दों पर आलोचनाओं का सामना कर रहे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब वह चुप रहेंगे और किसी भी विषय पर टिप्पणी के लिए पार्टी प्रवक्ताओं से संपर्क किया जा सकता है। शिवकुमार की भाजपा ने यह कहने के लिए आलोचना की थी कि ‘‘चामुंडेश्वरी पर्वतीय क्षेत्र केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं है’’।

मैसुरु के सांसद और मैसुरु राजघराने के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने शिवकुमार के उनकी कुलदेवी को लेकर दिए गए बयान को ‘‘आहत करने वाला’’ बताया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वाडियार ने कहा, ‘‘यह बहुत ही पीड़ादायक और हास्यास्पद बयान है। ऐसे समय में जब लोग देवी गौरी और गणेश की पूजा कर रहे हैं, ऐसा बयान दिया गया जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। यह निंदनीय है।’’ शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को वाडियार पर निशाना साधा।

उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिए, जब मैं कुछ तथ्य बोलता हूं तो लोग बर्दाश्त नहीं करते। चाहे वह प्रमोदा देवी (मैसुरु राजपरिवार की सदस्य) हों, यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार हों या विधानसभा के अंदर।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का काम बस यही है कि मैं जो भी बोलूं उसमें नुक्स निकालें, चाहे वो नेता हों, पत्रकार हों या कोई और। यही चल रहा है। बेहतर है कि मैं कुछ न बोलूं। दूसरे नेता और पार्टी प्रवक्ता भी हैं। आप (पत्रकार) उनसे बात करें।’’

पत्रकारों ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट के लिए शिवकुमार से संपर्क किया था। संतोष ने आरोप लगाया कि कर्नाटक विधानसभा में 21 अगस्त को आरएसएस का प्रार्थना गीत गाने के लिए राहुल गांधी ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा। संतोष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस राष्ट्रवाद से जुड़ी किसी भी चीज को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। वह इससे सख्त नफरत करते हैं और चाहते हैं कि उनके साथ मौजूद हर कोई हर राष्ट्रवादी चीज का विरोध करे।’’

अपनी किताब ‘हार्ट लैंप’ के लिए बुकर पुरस्कार जीतने वाली मुस्लिम समुदाय की कन्नड़ साहित्यकार बानू मुश्ताक को इस साल के दशहरा उत्सव के उद्घाटन के लिए चुनने को लेकर भी भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुश्ताक को देवी चामुंडेश्वरी की ही रूप, देवी भुवनेश्वरी के प्रति कोई सम्मान नहीं है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि वे राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। आरएसएस का प्रार्थना गीत गाने के लिए कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की आलोचना का सामना कर रहे शिवकुमार ने हाल में इसके लिए माफी मांगी। वह कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement