जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश, स्कूल बंद

img

जम्मू, मंगलवार, 12 अगस्त 2025। जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई जिससे दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और जिलों को आपस में जोड़ने वाली सड़कें बंद हो गईं। राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों के प्राधिकारियों ने भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच भारी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि रियासी में 280.5 मिमी, कठुआ में 148 मिमी और सांबा एवं जम्मू जिलों में 96-96 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कई जगहों पर अचानक बाढ़ आई और भूस्खलन हुआ। बहरहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि अचानक आई बाढ़ में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक स्कूल का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाढ़ में स्कूल से सटा 200 फुट लंबा ‘शेड’ और एक खेल कक्ष बह गया जिससे सभी रिकॉर्ड और खेल सामग्री नष्ट हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राजौरी जिले के जगलानू गांव में एक गौशाला ढह जाने से संपत्ति और पशुधन का नुकसान हुआ। राजौरी जिले में सोमवार रात से जारी भारी बारिश के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है।

रियासी में, पौनी तहसील के कंडामोड़ में मंगलवार सुबह हुए भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क को साफ करने का काम जारी है ताकि यातायात बहाल किया जा सके।

राजौरी जिले में, डीकेजी और बुफलियाज के बीच भूस्खलन के बाद राजौरी-थानामंडी-सुरनकोट मार्ग बंद है और कोटरंका-खवास मार्ग कांजा में बंद है। मलबे के कारण घमबीर मुगलन-थानामंडी मार्ग भी भट्टियां मोड़ और आसपास के इलाकों सहित कई स्थानों पर अवरुद्ध है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भी जगती में सड़क पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया। सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में नदियों, दरियाओं और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर लोगों से जलस्रोतों से दूर रहने की अपील की है।

रियासी में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया है और गुप्त काशी में एक अहम सड़क का हिस्सा बह गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार से शुक्रवार तक जम्मू संभाग के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि निवासियों को सतर्क रहने और मौसम संबंधी परामर्श का पालन करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने उधमपुर, रियासी, जम्मू, सांबा एवं कठुआ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था और आंधी चलने, बिजली गिरने, 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की अधिकतम सतही हवा की गति और 15 मिमी प्रति घंटा से अधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement