राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज से फिर बारिश होने का अनुमान
जयपुर, शनिवार, 09 अगस्त 2025। राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून के कमजोर पड़ने के बीच कुछ इलाकों में शनिवार से हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक हफ्ते तक बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी हालांकि नौ अगस्त से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां हो सकती है। इसके अनुसार नौ-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है जबकि दूसरे सप्ताह यानी 15-21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है।
इसने बताया कि इस अवधि में राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होगी। शनिवार सुबह तक चौबीस घंटे की अवधि में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश, एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक बारिश महवा (दौसा) में 71.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Similar Post
-
मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशन
जयपुर, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मत ...
-
राजस्थान: पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में आरएएस अधिकारी निलंबित
जयपुर, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प् ...
-
कार के ट्रक से टकराने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
जयपुर, बुधवार, 08 अक्टूबर 2025। राजस्थान के गंगानगर जिले में सू ...
