रेलवे ने की रियायती राउंड ट्रिप पैकेज योजना की घोषणा

img

नई दिल्ली, शनिवार, 09 अगस्त 2025। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए रियायती राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना का उद्देश्य त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रित करना, बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाना और ट्रेनों का कुशल परिचालन सुनिश्चित करना है। यात्री जाने और वापसी यात्रा की बुकिंग एक साथ करने पर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। दोनों यात्राओं के लिए यात्री विवरण, यात्रा श्रेणी तथा मूल तथा गंतव्य स्थान समान होना आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी और यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर बीच की जा सकेगी, जबकि वापसी 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होगी। वापसी यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) लागू नहीं होगी।

यात्रियों को वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान करने पर विचार किया जायेगा, जो केवल कन्फर्म टिकटों पर लागू होगी। बुकिंग ऑनलाइन (आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप) या रेलवे आरक्षण काउंटर के माध्यम से की जा सकती है लेकिन दोनों यात्राओं की बुकिंग का माध्यम एक समान होना चाहिए। इस योजना में बुक टिकटों पर किराया वापसी या संशोधन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इसके अलावा, रेल यात्रा कूपन, वाउचर, पास या पीटीओ जैसी अन्य छूटें लागू नहीं होंगी। 

रेलवे के अनुसार यह योजना सभी श्रेणियों और ट्रेनों पर लागू होगी, जिसमें विशेष ट्रेनें (ऑन-डिमांड ट्रेनें) भी शामिल हैं, लेकिन फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को इस योजना से बाहर रखा गया है। रेलवे ने सभी क्षेत्रीय रेलों के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को इस योजना को लागू करने और उसकी पुष्टि करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने तथा आईआरसीटीसी एवं कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन को सूचित करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) प्रवीण कुमार ने बताया कि यह योजना रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से प्रारंभ की है, जिसका उद्देश्य त्योहारी सीजन में यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराना है। रेलवे ने सभी यात्रियों से समय पर बुकिंग कर इस योजना का लाभ लेने की अपील की है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement