कंतारा चैप्टर 1 में कणकवती का किरदार निभाएंगी रुक्मिणी वसंत, फर्स्ट लुक रिलीज
दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत फिल्म कंतारा चैप्टर 1 में कणकवती का किरदार निभाती नजर आएंगी। वरमहालक्ष्मी जैसे शुभ पर्व पर, होम्बले फिल्म्स ने अपनी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म कंतारा चैप्टर 1 से अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत के किरदार ‘कणकवती’ का पहला लुक रिलीज कर दर्शकों को खास तोहफा दिया है। कंतारा चैप्टर 1 को लिखा और निर्देशित किया है ऋषभ शेट्टी ने, जो खुद भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर कंतारा की प्रीक्वल है, जिसने जड़ें पकडक़र कहानी कहने के अंदाज़ को नए स्तर पर पहुंचाया और दुनियाभर के दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता। इससे पहले ऋषभ शेट्टी का पहला लुक उनके जन्मदिन पर सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी।अब रुक्मिणी वसंत की कणकवती के रूप में पहली झलक ने फिल्म की प्रमोशन के सफर में एक अहम पड़ाव जोड़ दिया है। फिल्म कंतारा चैप्टर 1 का निर्माण विजय किरगंदूर ने, होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया है। यह फिल्म 2 अक्तूबर को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेज़ी भाषाओं में रिलीज होगी।
Similar Post
-
'मस्ती 4' का गाना ‘वन इन करोड़’ हुआ रिलीज़
'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर ...
-
120 बहादुर का ‘नैना रा लोभी’ गाना रिलीज
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म 120 बहादुर इ ...
-
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, गूंजी किलकारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में उनकी शादी की चौथ ...
